Bareilly News : पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
गौशालाओं के निर्माण, विस्तारीकरण के कार्य की हुई समीक्षा
आगामी बैठक से पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत से कम गौवंश संरक्षित करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को दी जायेगी प्रतिकूल प्रविष्टि
बरेली, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पशु आश्रय स्थल केविस्तारीकरण तथा नवीन गौशालाओं के निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा करी जिलाधिकारी ने पाया कि विकास खण्ड बहेड़ी तथा मझगवां का कार्य बहुत पिछड़ा हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी तथा मझगवां का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गौवंशों को पकड़कर गौशाला भेजने के अभियान की भी समीक्षा करी। जिस पर पर्याप्त प्रगति ना पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आगामी बैठक से पूर्व जिस विकास खण्ड की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत से कम पायी जायेगी, उन खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।
बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि धनराशि आ गयी है, 15 दिन में गौशालायें तैयार हो जायेगी तो गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के कार्य में और प्रगति आ जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़