बरेली एसआई बीआरएफ के आवाहन पर आंदोलन के तहत फंक्शन ऑफ बैंक रिटायर एसोसिएट बरेली यूनिट में इलाहाबाद बैंक पीलीभीत बायपास रोड शाखा निकट बजरंग ढाबा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अस्पताल अभियान धरना प्रदर्शन किया गोपाल कृष्णा वर्मा ने कहा बैंक रिटायर को पेंशन जब से लागू हुई है 26 वर्ष से इस में कोई सुधार नहीं आया जबकि पेंशन फंड सप्लायर है पेंशन फंड का वार्षिक ब्याज 75% से भी कम पेंशन फैमिली पेंशन बांटी में खर्च होता है वर्मा ने कहा अगर वेतन समझौते में भी पेंशन सुधार नहीं होता तो एआईबीआरएफ पूरे देश में हर जिले में अनशन शुरू करेगी अनिल जोड़ी ने कहा फैमिली पेंशन 15 से 30 परसेंट रिजर्व बैंक केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सीमा के लिए जारी किया है वैसे भी पेंशन गणना की जाए