Bareilly News : राजीव कॉलोनी के वासी जलभराव और रोड को लेकर परेशान
राजीव कॉलोनी के वासी जलभराव और रोड को लेकर परेशान
बरेली । डेलापीर 100 फुटा रोड पर राजीव कॉलोनी के वासी सड़क और जलभराव को लेकर 5 साल से परेशान है वहां निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए बताया हमारे सभासद अनुपम चमन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं करते हैं 5 साल से वह हमारी सड़क नहीं बनवा रहे हैं अक्सर गंदे पानी में बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं निवासियों के नाम अमृता दिनेश कुमार वीरेंद्र कुमार निशांत शैलेंद्र प्रमोद कुमार यादव शैली विधि सिंह सुनीता पुष्पा रानी आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन