Bareilly News : धौरा टांडा के निवासियों ने कलेक्ट्रेट पर टावर लगने को लेकर दिया धरना
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धौरा टांडा के निवासियों ने कलेक्ट्रेट पर टावर लगने को लेकर दिया धरना बरेली आरती गन वार्ड संख्या 13 कस्बा धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली के रहने वाले हैं
प्रार्थी गण के वार्ड में मोहम्मद जाहिद पुत्र यामीन हाजी अपने खाली पड़े प्लॉट में टावर लगाने का प्रयास कर रहा है हम प्रार्थी गण के मकान आसपास में बने हैं इसलिए हम प्रार्थी गण मोबाइल टावर को लगवाना नहीं चाहते हैं गली की चौड़ाई कुल 2 मीटर है और गड्ढा घरों से 2 मीटर मिलाकर खोला जा रहा है जिससे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है क्योंकि मोबाइल टावर घनी आबादी में लगने से लोगों को जान माल का खतरा उत्पन्न हो जाएगा रिलायंस जिओ टावर लगवाने हेतु स्वीकृति पत्र नगर पंचायत धौरा टांडा बरेली द्वारा जारी किया गया है जिसमें अंकित है कि जनहानि होने की दशा में स्वीकृति निरस्त समझी जाएगी टावर लगने से स्थल पर जन हानि होने की पूर्ण संभावना है इसलिए न्याय हित में टावर का निर्माण अभिलंब रुकवाया जाना आवश्यक है इससे पूर्व श्रीमान जी के समक्ष कई प्रार्थना पत्र दिए गए थे जिनकी रिपोर्ट प्रार्थना पत्र के साथ सनम गाने ज्ञापन देने वालों में तबरेज अहमद अब्दुल वहीद जाहिद हुमा वाजिद उपस्थित रहे