Bareilly News:आंवला गांव सेंधा के निवासियों ने नौकरी दिलवाने के लिए संबंधित शिकायत जिलाधिकारी बरेली
आंवला गांव सेंधा के निवासियों ने नौकरी दिलवाने के लिए संबंधित शिकायत जिलाधिकारी बरेली से की
हमारी दयनीय परिस्थितियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और कृषक को स्थाई नौकरी दिलवाने के संबंध में टालमटोल किया जा रहा है हमारी कृषि भूमि को प्रोजेक्ट आंवला इकाई में सन 1984 में आ गई थी परंतु आज भी हम लोग स्थाई नौकरी नहीं मिली है हमारी किसी भूमि जोकि हमारी खतौनी में साथ-साथ दर्ज है परंतु एक को ने इसे भूमि भूमि दर्शाया है इस कारण हमें मुआवजा कम दिया गया है लगभग 1132 किसानों की जमीन को प्रोजेक्ट आंवला इकाई में आ गई है इसमें केवल 180 किसानों को इको प्रोजेक्ट आंवला इकाई में स्थाई नौकरी दी गई है शेष 1950 किसान आज भी रोजगार है स्थिति में अपना जीवन बिता रहे हैं किसानों की जमीन भी गई और नौकरी भी नहीं दी गई ऐसे में हमारा शोषण हुआ है हम ग्राम वासी इसको के कारण 53032 सालों से निम्नलिखित समस्याओं से परेशान है परंतु हमारे ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है धूम जल में भारी गिरावट आ रही है तथा 22 अट्ठारह पंप सालों से लगातार जमीन से स्वीट पानी मिला है इस चैनल की लागत में बढ़ावा हुआ है पहले बार केवल नलकूप फैल चुके हैं जल प्रदूषण शुरुआत में उन्होंने कहा था कि फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित जल का निस्तारण 10 सालों में कर लेंगे प्रदूषित जल का कोई निस्तारण नहीं किया गया इससे नदी का स्वस्थ प्रदूषण हो गया है हमारे ग्राम ग्राम सभा क्षेत्र के क्षेत्र में किया जा सकता है यह है कि हम लोग अनेक बार स्थाई नौकरी के लिए इको प्रोजेक्ट वाला इकाई प्रशासन से आग्रह किया परंतु हमारे विनती अग्रह को निरस्त कर दिया गया आज तक हमें संसद में आज तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है हम आपसे भूमि किसानों की लैंड यूजर प्रार्थना की इस नए प्रोजेक्ट आंवला इकाई निर्देश दिया गया शासनादेश भूमि इसको को सेक्सी ज्योता के अनुसार नौकरी प्रदान की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में प्रेमपाल जानकी राम भजन मोरपाल शशि उपस्थित रहे