Bareilly news : बिना नक्शे के ही बिक रहे हैं आवासीय प्लाट
बरेली विकास प्राधिकरण भले ही करोड़ों की एफडी करवा दे लेकिन विभाग के जेई उन सभी को पलीता लगाते दिख रहे हैं मामला थाना सुभाष नगर क्षेत्र के महेशपुरा का है
जहां विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना नक्शे के कई दर्जनों कॉलोनिया काटी जा रही है और उनको भू माफिया प्लॉट काटकर बेच रहे हैं उनसे हमारी टीम ने मालूम किया तो उन्होंने कहा कि अगर बीडीए का नक्शा पास कराकर बेचेंगे तो प्लाट महंगे पड़ेंगे इसलिए हम बिना नक्शा पास करा ही बेच रहे हैं इसमें क्या समझा जाए विभाग की मिलीभगत नहीं तो और क्या है जेई और सुपरवाइजर की मिलीभगत से यह सारा गोरखधंधा चल रहा है