Bareilly news : प्रख्यात कवि रोहित राकेश का 40 वा जन्मदिन प्रभात नगर में मनाया गया
हाथ में जब तक कलम रहा – कमाल रहा बरेली 20-1-21।प्रख्यात कवि रोहित राकेश का 40 वा जन्मदिन प्रभात नगर में निरूपमा अग्रवाल के निवास पर मनाया गया ।
नगर विधायक डॉ अरुण कुमार,पूरन लाल लोधी , साहित्य भूषण डॉ सुरेश बाबू मिश्रा, विक्रम अग्रवाल डॉ एम एम अग्रवाल सुरेंद्र बीनू सिन्हा शीतल गुलाटी, राशि पाराशरी व विनय सागर जायसवाल पवन कालरा ने रोहित राकेश को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी । नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा रोहित राकेश हमारे बरेली का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं रोहित राकेश अच्छे संचालक होने के साथ साथ एक अच्छे समाज सेवक हैं रोहित राकेश ने अपने काव्यात्मक शैली में कुछ इस प्रकार कहा “दिल के दरिया में उछाल ही उछाल रहा ।हाथ में जब तलक कलम रहा कमाल रहा।” रोहित राकेश ने बताया उनका नाम रोहित व पिता का नाम राकेश है। इस प्रकार उनका नाम रोहित राकेश हो गया। और पिताजी के निधन के बाद वह हर साल अपने पिताजी राकेश के नाम से राकेश साहित्य सम्मान देते हैं। कार्यक्रम में रोहित राकेश के शिष्य दिव्या आर्य प्रेमलता सिंह,प्रेक्षा सक्सेना ने काव्य पाठ किया।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !