Bareilly news : मंडी टैक्स को हटाओ , नही तो व्यापारी अनिश्चितकालीन के लिए मंडिया करेंगे बंद
बरेली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकठ्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया
गल्ला व्यवसाय से संबंधित सभी ट्रेड जैसे किराना, दलहन, तिलहन, दाल मिल, राइस मिल, फ्लोर मिल, मेंथा व लकड़ी कारोबारियों ने मंडी समिति के नए प्रभावी कानून के विरोध में धरना दिया । प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगों को मान लिया। प्रदेश के सभी व्यापारी स्वागत करते हैं परंतु मंडियों से संबंधित व्यापारियों को मंडी टैक्स जो लगाया है उसको अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडी टैक्स को समाप्त करने की मांग व्यापार मंडल पिछले काफी समय से कर रहा था। कि मंडी में अधिकारियों का भ्रष्टाचार पुनः प्रारंभ हो गया है। आज एक व्यापारी जब नया पंजीकरण कराने जाता है तो उससे की रिश्वत मांगी जाती है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब व्यापारियों की सरकार नहीं रही ।व्यापारियों के शोषण और दोहन वाले सारे कानून बनाकर अधिकारियों को लूट की खुली छूट दे रखी है । इस बार चुनाव में व्यापारी अपनी प्रतिक्रिया दिखाएगा। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने दाल, किराना, गल्ला ,तिलहन ,दलहन, राव, गुड,मेंथा ,लकड़ी आदि के पदाधिकारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में विराट धरना प्रदर्शन जारी है यदि उसके पश्चात भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो उक्त व्यवसायों की मंडियां अनिश्चितकालीन बंद करेंगे। धरना में गुलशन सब्बरवाल , त्रिलोकीनाथ गुप्ता ,चंद सेन गंगवार, पीके अग्रवाल, संजीव अग्रवाल टिल्लू ,गौतम सैनी, अश्वनी शर्मा ,शैलेश खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, कपिल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !