Bareilly news : निर्वाण दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का लिया संकल्प
राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने निर्वाण दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का लिया संकल्प
बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन एवं महिला मौर्चा के पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के निर्वाण दिवस पर स्वामी विवेकानंद पार्क बरेली में उनकी प्रतिमा स्थल परिसर में कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने प्रतिमा के आसपास की सफाई की। इसके बाद स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।इस दौरान दिव्या गुप्ता और नीमा भंडारी ने कहा कि स्वामी जी का जीवन एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित रहा है। हम सभी को स्वामी जी के जीवन से कुछ सीख लेकर समाज में अपना योगदान देना चाहिए मंडल अध्यक्ष युवा बलराम कश्यप ने बताया कि युवाओ को सही दिशा की जरूरत है हम सभी को मिलकर युवाओ को सही दिशा निर्देश कर उनको जागरूक करना है इस दौरान संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , संजू भैया , सागर रवि मौर्या , सचिन कश्यप , डॉ प्रमोद कुमार , राहुल कश्यप , पप्पू मौर्या लालाराम मौर्य , अजय चंद्रा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।