Bareilly News-मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
बरेली । पहली बार सिख समुदाय के निवास सुभाष नगर में दीप सेनेटरी सरदार फैमिली ने एक मुस्लिम युवक को रोजा इफ्तार कराया मुस्लिम समुदाय के युवक ने बताया
हिंदू मुस्लिम में भाईचारा बना रहे इसलिए हमने देश और अमन के लिए दुआ की है । इस मौके पर जाहिद कुलदीप सिंह सिमरन अनु ओमवीर भुवन अमन उपस्थित रहे।