Bareilly News : रजिस्ट्री 50 मीटर की कराई दाखिल खारिज साडे 5 बीघा का
बरेली। योगी राज में जमीनों को नाज़ायज़ तरीके से हड़प लेने पर साख्त कार्यवाही की बात कही गई थी,वहीं 50 मीटर जमीन का बैनामा करा कर साढ़े पांच बीघा जमीन का दाखिल खारिज कर देने का मामला सामने आया है,
पूरी जमीन पर कब्ज़ा होने के बाद पीड़ित अधिकारियों के पास दर दर के ठोकरें खाता नज़र आ रहा है,क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में।
मामला बरेली का है जहां पर पीड़ित इंकार अली का कहना है कि नवादा जोगीयान में उस सहित चार अन्य लोगों की पुश्तैनी जमीन है। जिसमें से उन पांचों लोगों ने 10 -10 मीटर का बैनामा रोहिलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अभय कोहरवाल /रामनारायण निवासी 61 पंजाब पुरा बरेली व रोहिलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अशोक कुमार अग्रवाल / मुरारी लाल निवासी 8 रामपुर गार्डन बरेली के नाम में कराया था ।पांचों लोगों का कहना है कि उन्होंने केवल 50 मीटर का बैनामा कराया था और उनके हिस्से की साढे 5 बीघा जमीन पर इस सोसाइटी ने कब्जा कर लिया ।तब से लेकर लगातार इधर उधर भटक रहा है अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है मगर ऊंची पहुंच वाले लोग होने की वजह से उसको न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा है ।उसने तहसीलदार से भी लगातार यह पूछा कि मुझे यह बताइए कि जब हम लोगों ने 50 मीटर जमीन बेची है तो फिर साढ़े 5 बीघा का दाखिल खारिज किस आधार पर हो गया।मगर उसे केवल अधिकारी बातें बनाते ही दिखाई दे रहे है। इससे पहले पीड़ितों ने जिलाधिकारी बरेली से भी शिकायत की है मगर फिर भी उसे न्याय नहीं मिल सका।पीड़ितों के कागजात देखकर एक एक बात साफ हो रही है कि पीड़ितों के अन्य सहखातेदारों ने पूरी जमीन का बैनामा कर दिया था।