Bareilly News : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली/मुरादाबाद मंडल श्री ब्रज पाल सिंह ने बताया

बरेली, 19 जुलाई। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली/मुरादाबाद मंडल श्री ब्रज पाल सिंह ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन नीति-2022 के अन्तर्गत दिये जाने वाले प्रोत्साहनों, अनुदानों एवं सुविधाओं हेतु निवेशकों द्वारा विभिन्न पर्यटन इकाइयों की स्थापना हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को पर्यटन नीति-2022 में अनुमन्य प्रोत्साहनों/अनुदानों के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के लिए एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित पंजीकृत इकाइयों को https://uptourismportal.in/application एवं ऐसी इकाइयां जिन्होंने एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित नहीं किया है, को https://niveshmitra.up.nic.in/Login.aspx पर निवेश मित्र में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराना होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन इकाई के पंजीकरण के आवेदन के लिए फॉर्म/प्रोपराइटर का जी0एस0टी0 प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट साइट प्लान एवं भूमि उपलब्धता यदि क्रय की जानी है अथवा लीज करनी है ऐसी दशा में एग्रीमेंट की प्रति के प्रपत्र आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को पर्यटन यूनिट की स्थापना पर पर्यटन नीति-2022 में अनुमन्य लाभ यथा- पर्यटन यूनिट के लिए भूमि पर क्रय पर स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट (प्रथम लेन-देन एवं बैंक गारंटी देय), भू-उपयोग परिवर्तन और विकास शुल्क में छूट एवं निवेश राशि पर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक नियमानुसार कैपिटल सब्सिडी एवं अन्य लाभ देय होगा।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को समस्त विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत पर्यटन निदेशालय द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के पश्चात ही देय होंगे। पंजीकरण की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का मोबाइल नंबर 9897088344 एवं पर्यटन सूचना अधिकारी का मोबाइल नंबर 9761163499 पर संपर्क कर सकते हैं।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: