Bareilly news : दबंगों के बल पर प्रार्थिनी की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा करने व छेड़छाड़ करने के संबंध में
दबंगों के बल पर प्रार्थिनी की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा करने व छेड़छाड़ करने के संबंध में प्रार्थना पत्र
महोदय , सविनय निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थिनी आराजी ग्राम चांदपुर पाकुबपुर तहसील आंवला जिला बरेली की आराजी गाटा सं 0 65 रकवा 0.162 व गाटा सं 0 73 रकवा 0.057 व गाटा सं 0 73 रकवा 0.057 कुल तीन रकवा 0.415 हे 0 में 1/5 भाग का बैनामा दिनांक 18.02.2020 को राजबहादुर से क्रय कर कब्जा व दखल प्राप्ति कर लिया था । इसके बाद ग्राम चांदपुर पाकूव पुर के सहखाते दार प्रताप , राजेश खन्ना व सतीश , मुनेन्द्र राजवीर पुत्रगण डालचन्द्र दबंगों के बल पर अवैध कब्जा करने करना चहाते है । कई बार अवैध कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं तब भी प्रार्थिनी ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा करने से रोका गया था । लेकिन उक्त लोग फिर भी दबंगों के बल पर कब्जा करना चाहते है कल दिनांक 01.03.2021 को अपना खेत देखने को गई तो देखा उक्त 1/5 भाग की मेढ़ तोड़ ली मेढ़ तोड़ने के बारे में पूछा तो उक्त लोगों ने एक राय होकर प्रार्थिनी के साथ गाली गलौच , मारपीट व उसके साथ छेड़छाड़ की गई । प्रार्थिनी के बाल पकड़ लिये और घसीट – घसीट कर मारा पीटा प्रार्थिनी के चिल्लाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर करार हो गया । इसकी शिकायत प्रार्थिनी ने थाना हाजा अलीगंज पर की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !