Bareilly News : बरेली कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एसपी क्राइम से मिले
Editor All Rights
0 Comments
-SP-meets-Crime, Bareilly-News:-Regarding-financial-irregularities-in-Bareilly-College
कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने दिया ज्ञापन।
बरेली। बरेली कॉलेज के कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा और सचिव हरीश चंद्र मौर्य के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एसपी क्राइम को बरेली कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन दिया और मांग की कि अस्थाई कर्मचारी वर्षों से अपने जायज अधिकारों की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन प्रबंधन कभी भी उनकी मांगें पूरी नहीं कर रहा है उनकी मांगों में इपीएफ और न्यूनतम वेतन जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जायज करार दी गई है कॉलेज का प्रबंधन इस मामले में टालमटोल कर रहा है और फंड ना होने का बहाना बना देता है बरेली कॉलेज प्रकरण में उच्च शिक्षा अधिकारी की जांच से पता चलता है की बरेली कॉलेज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कर्मचारियों ने एसपी क्राइम से आग्रह किया की बल्ले कॉलेज में भ्रष्टाचार कर रहे लोगों के खिलाफ जांच कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और हमारी न्याय संगत मांगों को पूरा किया जाए ज्ञापन देने वालों में मुकेश बाबू अरविंद यादव वंश गोपाल विरेंद्र कुमार रामू और दोद राम शामिल रहे।