Bareilly News: रेडीमेड एवं चप्पल एसोसिएशन ने बाजार हटाने को लेकर सीडीओ को दिया ज्ञापन
रेडीमेड एवं चप्पल एसोसिएशन ने बाजार हटाने को लेकर सीडीओ को दिया ज्ञापन
बरेली विगत 50 वर्षों से जिला अस्पताल की पूर्व एवं पश्चिम साइड दीवार के सहारे पर लगाकर बच्चों का जीवन यापन करते चले आ रहे हैं सन 2014 में फेरी नीति का कानून पास हुआ है उसके अंतर्गत हमको नगर निगम में बसाने की योजना बनाई गई और पूर्व नगर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव जी महापौर श्री डॉक्टर उमेश गौतम जी ने बेंडिंग जॉन की डूडा के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई उसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल थे नगर इन जी द्वारा दो पार्षद नियुक्त किए गए दीपक सक्सेना और मुकेश सिंगल उसमें यह तय हुआ इसका सर्वे कराकर इनके बायोमैट्रिक कराए जाए उसके बाद गोल मार्केट में कैंप लगाकर 42 दुकानदारों को बायोमेट्रिक हुआ उसके बाद नगर निगम बरेली द्वारा शहरी पथ विक्रेता को प्रमाण पत्र जारी हुआ शहरी पथ विक्रेता का परिचय पत्र जारी हुआ और आश्वासन दिया गया जब तक आप की विकल्प व्यवस्था नहीं होगी तब तक आप को नहीं हटाया जाएगा ज्ञापन देने वाले राजेंद्र अरोरा महेश चंद्र सक्सेना शोभित सक्सैना अमरजीत बक्शी अनिल भसीन मोहम्मद अहमद उपस्थित रहे