बरेली , 23 ,24 25 अक्टूबर को होने वाले उर्से रज़वी की तैयारी के चलते आज रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा खान क़ादरी ने 2100 रज़ा कारों को उनको जिम्मेदारी देते हुये रज़ा हेल्प लाइन कार्ड का वितरण किया । उर्से रज़वी में आने वाले जायरिनों की मदद करने उनकी हर मुश्किल को दूर करने के मकसद से ये कार्ड बांटे गये ये रज़ा कार अलग अलग जगहों पर मुस्तैद रहेंगे और ज़ायरीनों की मुश्किल दूर करेंगे