Bareilly News : प्रेमनगर के भूड़ क्षेत्र में राशन विक्रेता अंकुर सक्सेना का राशन में की धांधली
बरेली l प्रेमनगर के भूड़ छेत्र में राशन विक्रेता अंकुर सक्सेना का राशन में धांधली बाजी का मामला आया है सामने
हिन्दू शक्तिदल,बरेली की महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष
साधना वर्मा अंकुर सक्सेना राशन विक्रेता की दुकान पर अपने राशन कार्ड पर राशन लेने पहुँची थी जिसमे अंकुर सक्सेना ने राशन में 12 किलो राशन चढ़ा कर सिर्फ 9 किलो राशन दिया जब उससे पूछा गया की राशन कम कियो दिया और 12 किलो राशन कियु चढाया ओर अंकुर सक्सेना की शिकायत की