Bareilly News:राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मनाया तीज का त्योहार।
राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मनाया तीज का त्योहार।मुख्य अतिथि नीता अहिरवार औऱ निदा खान रही विशिष् अतिथि।
बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन की महिला मोर्चा ने तीज महोत्सव का कार्यकृम मनाया इसअवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार मुख्य अतिथि और निदा खान विशिष्ट अतिथि रही ।इसअवसर पर महिलाओं ने गीत संगीत , कैट वाक, डांस आदि का आयोजन किया,सुबोधिनी कतिहा, निकिता अग्रवाल,शीला गोस्वामी, दीपाली वर्मा,विभा सक्सेना, पवन सक्सेना, अमित भारद्वाज,रेणु, वर्षा, चांदनी रस्तोगी,आशा चौधरी रेशमा पाल आदि उपस्थित रहे।