Bareilly news : भजन संध्या में रसकी फुहार-विनोद अग्रवाल जी के शिष्य महावीर शर्मा ने भजन सन्ध्या में भक्त जनों को सराबोर कर दिया
बरेली। मन्दिर माडल टाउन बरेली में चल रहे 62 वाँ श्री राधाष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत दिल्ली में पधारे गोलोकवासी भजन सम्राट
प्रातः कालीन सत्र में आचार्य सुनील शास्त्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि भक्त वही है जो निरन्तर भक्ति पथ पर अग्रसर होता रहे सुख दुःख तो अपने किये हुये कर्मों के अनुसार ही प्राप्त होते हैं परन्तु बुद्धिमान जीव वही है जो सुख दुःख को भगवत प्रसाद मानकर ग्रहण करता चले परन्तु सुख में अभिमान ना करे और दुःख में घबराकर अपने विश्वास से भटक कर भगवान को दोष न दे क्योंकि भगवान केवल हमें मनुष्य बनाकर कर्म करने की शक्ति प्रदान करते हैं परन्तु मनुष्य अपने भाग्य का विधाता स्वयं है । परमात्मा प्रेम आनन्द है परमात्मा अभिन्न है सत्य रूप परमात्मा हमारे अन्दर ज्योति बनकर बैठा है ज्योति निकल जाती है शरीर नष्ट हो जाता है । अन्त में श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि भजन सन्ध्या 2-3 सितम्बर कुमार गिरिराज जयपुर द्वारा एवं 4 सितम्बर हरि नाम संकीर्तन धार्मिक सेवा समिति के साथ एवं पूर्ण आहुति व भण्डारे के साथ श्री हरि मन्दिर वार्षिक महोत्सव का समापन । आज के कार्यक्रम में श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर , सचिव रवि छाबड़ा , सुशील कुमार , संजय आनन्द , योगेश ग्रोवर , राजेश अरोरा , संजय गोयल , रन्जन कुमार , कुलसंजीव राय , अनिल चड्डा , दीपक साहनी . गोविन्द तनेजा एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेनू छाबड़ा , कन्चन अरोरा , नीलम साहनी , नेहा आनन्द , नीलम लुनियाल , मीरा कथूरिया , विमल सोंधी , अलका छाबड़ा , सीमा तनेजा , ज्योति खुराना आदि मौजूद रहे । Toui chhourt सचिव
Show less