Bareilly news : रामलीला 23 मार्च से प्रारंभ होकर 8 अप्रैल तक होगी
बरेली l रामलीला सभा ब्रह्मपुरी अपने 161 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है । रामलीला 23 मार्च से प्रारंभ होकर 8 अप्रैल तक होगी । इस आशय की घोषणा अध्यक्ष अतुल कपूर , महामंत्री राधा कृष्ण प्रहलाद , कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा , मीडिया प्रभारी इंद्रदेव त्रिवेदी , सहमीडिया प्रभारी अमित अरोडा . मंच प्रभारी दीपांश दीप ने श्री रामलीला सभा की पत्रिका विमोचन करके की ।
ज्ञातव्य है कि श्री रामलीला सभा बड़ी ब्रह्मपुरी की यह लीला विगत 161 वर्ष से लगातार हो रही है जिसम 07 बार यात्रायें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलती हैं । होली के दिनों में आयोजित राम बरात का नजारा अपने में अदभुत होता है , जिसे देखने के लिए श्रद्धालु दूर – दूर से आते हैं । इस अवसर पर श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष अतुल कपूर ने बताया कि लीला के दिनो में कोविड के नियमों का पालन सख्ती से किया जायेगा मास्क लगाकर ही लोगों को लीला स्थल पर आने की अनुमति होगी । सेनिटाइजर से हाथों को धोना होगा और बैठने में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा महामंत्री राधा कृष्ण शर्मा प्रहलाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुशासन से रामलीला होगी । समा ने बड़ी ब्रहापुरी में हनुमान जी की विशाल मूर्ति बनवाई है एवं ट्रांसफार्मर के पास मंदिर का जीर्णोधार करके जनता को समर्पित कर दिया है । बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी इंद्रदेव त्रिवेदी ने किया तथा सभी का आभार सह मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा ने व्यक्त किया । प्रेसवार्ता में मृदुल कुमार शर्मा , प्रभाकर शर्मा , डॉ 0 अशोक रस्तोगी , पूर्व सभासद महेश पंडित , सभासद सर्वेश रस्तोगी , राजू मिश्रा सभासद , पंकज मिश्रा , विशाल मेहरोत्रा , दिलीप कुमार अग्रवाल , पूर्व सभासद रंजीत रस्तोगी , सुमित मेहरोत्रा , आलोक शंखधार , विशाल शर्मा , विनोद कुमार गुप्ता , जनार्दन आचार्य , प्रदीप देवल , राधा कृष्ण रस्तोगी , दिनेश दद्दा आदि लोग उपस्थित रहे ।
बरेली ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !