Bareilly News : दिनांक 4 से 11 नवम्बर, 2022 तक रामगंगा चैबारी मेले का आयोजन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 13 अक्टूबर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी मेला अधिकारी चौबारी श्रीमती ऋतु पुनिया ने कहा कि गतवर्ष की भांति रामगंगा नदी पर श्री रामगंगा चैबारी कार्तिक मेला-2022 ग्राम चौबारी/अंगुरी दिनांक 4 से 11 नवम्बर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा तथा मुख्य स्नान दिनांक 08 नवम्बर, 2022 को होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागीय अधिकारी तहसीलदार सदर से सम्पर्क कर (उक्त मेला अवधि में) उनके द्वारा दिये गये स्नानों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी तथा व्यापक प्रचार प्रसार अपने-अपने विभाग से कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रुप से जानकारी हो सके तथा योजनाओं का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता लाभ उठा सके।
(संपादक) गोपाल चंद्र-अग्रवाल