Bareilly news : राजेश्वर सिंह रिटायर होने के बाद से कैम्पस में करने लगा दलाली
आंवला। एसडीएम आफिस से सेवानिवृत्त होने के बाद भी राजेश्वर सिंह रसूख के बल पर उसी आफिस में प्राइवेट तौर पर नौकरी कर रहा है।
बताते हैं कि ऐसा इसलिए संभव हो सका कि लंबे दिनों की सेवा में रहकर उसने भ्रष्टाचार के सारे हथकंडे जान लिए हैं और अब वह कार्यालय के आस पास रहकरअवैध कमाई की मशीन बनकर काम कर रहा है। इस बहाने खुद ही मालामाल हो रहा है। न्यायप्रिय अधिकारियों को चाहिए कि असलियत की छानबीन कराकर राजेश्वर सिंह जैसे दलालों से कैम्पस को मुक्त कराएं।
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !