Bareilly news : राजेंद्र नगर वार्ड 67 आदर्श वार्ड घोषित
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली नगर निगम की सहायता से 67 एकता पार्क में शशि सक्सेना जी व सुनैना वर्मा के नेतृत्व मे उपस्थित जनता को अवगत कराया गया
जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार घर के बाहर भी सफाई रखना चाहिए ये हम सभी की जिम्मेदारी है।इस कार्य क्रम को सफल बयनने में नगर निगम के व एन जी ओ के सहभागिता रही। अध्यक्ष मदनमोहन वेलफेयर सोसाइटी की सुधा सक्सेना ने बताया जैसे कि हम सब जानते है पौधौ के लिए खाद जरूरी है महिलाये रसोई घर के कचरे को खाद में तैयार कर सकती है दही गुड़ के घोल से व विनेगर से कूड़े को खाद में बदला जा सकता है। नगर निगम ने 80 वार्ड में से 67 वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है। बैठक में जगदीश खंडेलवाल व मात्तशकित के रूप मे गीतू अरोरा सोनी सक्सेना मधु सोनिया विधि रशिम मौजूद रहे