Bareilly News : रामायण मंदिर में खाटू श्याम के भजनों की राजधारा बही
श्री श्याम परिवार बरेली द्वारा शनिवार को माधव बाड़ी बरेली स्थित श्री रामायण मंदिर में श्री खाटू श्याम सरकार भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कानपुर से पधारे गोपाल अग्रवाल एवं श्याम गोयनका जी द्वारा अपनी मधुर वाणी में खाटू श्याम जी के विभिन्न सुमधुर भजनों का गायन किया गया। भजनों को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमने लगे। दरबारों का भव्य श्रृंगार दिल्ली एवं कोलकाता से मंगवाए गए पुष्पों से किया गया। आज गाये गये भजनों में “श्याम सुमिरन में ताकत बड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी” और “मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे” आदि रहे। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार मित्तल (टिल्लू), जगदीश भाटिया, राहुल जोहरी, शिवम शर्मा, मुकेश साहू आदि उपस्थित रहे।