Bareilly News : राजेंद्र नगर के एसएसडी प्लाजा में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई
बरेली, जेएनएन। राजेंद्र नगर के एसएसडी प्लाजा में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। बिल्डिंग में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए टेरिस(छत) की ओर दौड़ पड़े। जबकि पूरी बिल्डिंग को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले रखा है। घटना से दुकानदारों में खलबली मच गई। बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी दुकानों के शटर बंद कर दुकानदार भाग निकले।
करीब एक बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। तब से अब तक बिल्डिंग आग का गोला बनी हुई है। सूचना पर चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई है जबकि फायर ब्रिगेड का अब तक कोई पता नहीं है। आग की वजह से बिल्डिंग के शीशे टूट-टूटकर सड़क पर गिर रहे हैं। आग की तेज उठती लपटों और धुएं की भारी गुूबार से पूरे एरिया में दहशत फैली है। इसके अलावा बिल्डिंग के अंदर से धमाके की आवाज जोर-जोर से आ रहीं हैं।
पौन घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना के करीब पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। बिल्डिंग की आग बुझाने का काम चल रहा है। फिलहाल, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड अब बिल्डिंग के अंदर के हिस्से की आग बुझाने में डटी हुई है। वह छत पर फंसे लोगों को बचाया जा रहा है।