Bareilly News : गेहू क्रय केंद्र पर छापा
एंकर- ऑल राइट न्यूज़ पर गेहू क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहू खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे जिसके बाद आज आरएफसी और आरएमओ ने गेहू क्रय केंद्र पर छापा मारा और चार लोगों के खिलाफ देर रात आरएमओ ने थाने जाकर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला जानते है इस रिपोर्ट में।
वीओ1- किसानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी हो या सीएम योगी उनके अच्छे दिनों के दावे तो बहुत करते है लेकिन सच ये है कि किसानों किस्मत में तो सिर्फ बदनसीबी ही लिखी है। किसानो को कभी भी उनकी फसल का सही दाम नही मिलता है। मामला बरेली का है जहां गेहू क्रय केंद्र पर किसानों का शोषण हो रहा है और 1860 कि जगह उन्हें 1730 रुपये प्रति कुंतल के दाम ही मिल रहे है। किसानो से हो रही इस ठगी का वीडियो खुद किसानों ने ही बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद अफसरों में हड़कम्प मच गया था।
बाइट- प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आरएफसी
वीओ2- जब इस खबर को ऑल राइट न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया तो हड़कम्प मच गया।अफसरों ने फरीदपुर में बने सरकारी गेहू क्रय केंद्र पर छापा मारा तो सारी हकीकत सामने आ गई। आरएफसी ने आरएमओ को देर रात फरीदपुर थाने भेजकर सेंटर इंचार्ज जीराज सिंह, और माफिया महेंद्र कश्यप, चोखेलाल व मुलायम सिंह के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने गेहू की कीमत 1840 रुपये रखी है और ढुलाई के लिये 20 रुपये प्रति कुंतल दिए जा रहे है। दरअसल फरीदपुर में बने गेहू क्रय केंद्र पर किसानों से उनके गेहू नही लिए जा रहे है और लिये भी जा रहे है तो सरकारी कीमत से काफी कम रुपये में गेहू की खरीद की जा रही है। परेशान होकर किसानों ने क्रय केंद्र के इंचार्ज का वीडियो बना लिया जिसमे वो कह रहा है कि 1730 रुपये प्रति कुंतल गेहू बेचने हो तो तुलवा दो। किसान प्रवेश ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आज गेहू क्रय केंद्र पर आरएफसी और आरएमओ ने छापा मारने के बाद देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।
बाइट- सुनील भारती, डिप्टी आरएमओ
रोहिताश कुमार
संवाददाता
बरेली
8006699991