Bareilly News : त्यौहार के सीजन में छापेमारी क्यो हर महीने करे छापेमारी -व्यापारी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन त्योहारों का सीजन आरंभ हो चुका है और आपकी छापेमारी कार्रवाई को लेकर व्यापारी वर्ग चिंतित है
व्यापार मंडल मिलावट खोरी का विरोध करता है परंतु आपके विभाग यह अपेक्षा रखता है कि व्यापारी वर्ग के साथ आपको विभाग की मीटिंग होनी चाहिए जिससे व्यापारियों एवं आपके विभाग के बीच सांठगांठ स्थापित हो सके एक दूसरे के प्रति यह विश्वास हो विभाग से यह अपेक्षा है कि सेंपलिंग की कार्रवाई संभल कर चली चाहिए ना कि त्योहारों पर क्योंकि त्योहारों के खास मौके पर आपका विभाग द्वारा कारवाई मैं यदि आपको व्यापार मंडल को साथ लेकर चलेंगे कार्रवाई में व्यापारी अपना उत्पन्न भी महसूस नहीं करेगा विरोध नहीं करेगा ज्ञापन देने वालों में डीके जैन किशोर हरीश अरोरा चंद्रभान गुप्ता शोभित सक्सैना सुधीर अग्रवाल देवेंद्र जोशी केसर सिंह गंगवार राजेश कुमार मिश्रा राजकुमार राजपूत बंटू सिंह विशाल खंडेलवाल उपस्थित रहे.