Bareilly News : आला हजरत उर्स को लेकर आर ए सी ने भेजा डीआरएम को ज्ञापन
उर्से आला हजरत पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की ।
बरेली।आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय महा सचिव नदीम कुरैशी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जंक्शन स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डी आर एम को ज्ञापन दिया और मांग की १००वेंउर्से आला हजरत के मौके पर जो 3 ,4 , 5 नवंबर को आयोजित होने जारहा है स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।उन्होंने मांग कि जायरीनों के लिए बरेली जंक्शन,सिटी स्टेशन, और उर्स स्थल पर अतिरिक्त टिकट विंडो खोलने की मांग की हैं। कमेटी ने डी आर एम से जायरीनों की सुरक्षा की भी मांग की हैं। उर्स के मौके पर हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों से जायरीन बरेली आते है और हर धर्म के लोगों की आला हज़रत में आस्था है।ज्ञापन देने वालों में आर ए सी के जिला अध्यक्ष जाबिर अली,मंडल अध्यक्ष ताज खान,हलीम खान प्रवक्ता,रजब अली ताजू प्रदेश सचिव,हाफ़िज़ इकराम,हाफ़िज़ सलीम,मुजफ्फर अली,मुज़म्मिल कुरैशी आदि उपस्थित रहे।