Bareilly News : राजकीय इंटर कॉलेज में प्रादेशिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता
बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में पावर लिफ्टिंग चयनित प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है।
यहां से चयनित बच्चे प्रदेश की टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन करेंगे।यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में हो रही है,जिसमें 2 वर्ग बालकों के हैं और दो वर्ग बालिकाओं के हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद ने बताया आज से पावर लिफ्टिंग चयनित प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में किया गया है।नईम अहमद ने बताया चयनित प्रतियोगिता चार वर्गों में होगी, जिसमें दो वर्ग बालिकाओं के हैं और 2 वर्ग बालकों के हैं।पहले जूनियर वर्ग यानी 17 साल से कम उम्र के बच्चों की चयनित प्रतियोगिता की जा रही है।इसके बाद सीनियर वर्ग के बच्चों की चयनित प्रतियोगिता की जाएगी। यह बच्चे यहां से चयन होने के बाद सीधे प्रदेश की टीम में शामिल होंगे,और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।इस चयनित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कई जिलों के बच्चे आए हुए हैं।
बाइट – नईम अहमद क्रीड़ा प्रभारी राजकीय इंटर कॉलेज बरेली/ मंडल क्रीड़ा प्रभारी