Bareilly News-बिहारीपुर सौदागरान स्थित दरगाह रोड टूटने से लोग परेशान !
बिहारीपुर सौदागरान स्थित अला हज़रत जाने वाली सड़क पिछले काफी समय से खुदी पड़ी है जिसकी वजह से दरगाह पर हाज़िरी देने वाले मुरीद और आम पब्लिक बेहद परेशान हैं !
दूसरी तरफ बिहारीपुर से मलूकपुर,जसोली और सिटी जाने वाले लोग भी इसी सड़क से जाते हैं ,सड़क के टूटने से आम जन बहुत ग़ुस्से में हैं !
लोग नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं ,नाले में हर वक़्त गन्दगी रहती है जिसकी वजह से दरगाह स्थित दूकानदार भी परेशान हैं लेकिन नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !