Bareilly News- दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद मियां ने उर्स अमीन-ए-शरीयत के मौक़े पर ख़ानक़ाह पर पेश की चादर ।
नबीरे आला हज़रत सरकार सिब्तैन रज़ा खां (सिब्तैन मियां) के 6वा उर्स-ए-अमीन-ए-शरीयत के मौक़े पर दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ़्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी (असजद मियां) और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियां ने ख़ानक़ाह-ए-अमीन-ए-शरीयत पर चादरपोशी व गुलपोशी की।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान ख़ान ने बताया उर्स के मौक़े पर हर साल की तरह इस वर्ष भी दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से चादरपोशी व गुलपोशी की गई। फिर मौलाना शम्स रज़ा ने कलाम पेश किया। वही मुफ़्ती असजद मियां ने बरेली सहित मुल्क भर की ख़ुशहाली के लिए और देश की तरक्की के लिए ख़ुसूसि दुआ की। जहां ख़ानक़ाह-ए-अमीन-ए-शरीयत के सज्जादानशीन काज़ी-ए-छत्तीसगढ़ मुफ़्ती सलमान रज़ा खां (सलमान मियां) को 6वा उर्स-ए-अमीन-ए-शरीयत की दिली मुबारकबाद दी। इस मौक़े पर सय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, मोईन ख़ान, हाफ़िज़ इकराम रज़ा खां, डॉक्टर मेंहदी हसन, अब्दुल्लाह रज़ा खां, मौलाना शम्स रज़ा खां, समरान ख़ान, शमीम अहमद, मौलाना आबिद नूरी आदि मौजूद रहें ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !