Bareilly News:बरेली दरगाह शहदाना में पुश्तैनी खादिमो ने पेश किया चांदी का चिराग ।
बरेली दरगाह शहदाना में पुश्तैनी खादिमो ने पेश किया चांदी का चिराग ।
आज 20 जून को सरकार शहदाना वली र.अ की छमायी के उर्स के मुबारक मौके पर पुश्तैनी खादिम जनाब परवेज़ उर्फ शाह साहब ज़ुबैर सरताज मिया द्वारा चांदी का चिराग सरकार को नज़्र किया गया जिसमें क्षेत्रीय तमाम लोगो ने शिरकत की और देश की तरक़्क़ी के लिए दुआयें मांगी पुश्तैनी खादिमो ने बताया कि पुराना चिराग मज़ार से गायब हो चुका है बिशारत के मुताबिक नया चिराग पेश किया है चिरागा में मुख्य रूप शामिल लोगो मे पुश्तैनी खादिम परवेज़ उर्फ शाह साहब ज़ुबैर बुखारी एम खान रफ़्फ़न मिया राज कुमार गौतम राजू पांडे दाऊद शमीम पप्पू भाई इल्यास भाई शमीम अहमद शाहिद ज़ाकिर आदि लोग मौजूद रहे