Bareilly News : प्रधानी की चुनावी रंजिश में पूरन लाल को पीटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- प्रधानी चुनाव के बाद की पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान गांव वालों को शिकाकर हारे हुए प्रतियाशी को दिलवाता है गालियां
कराता मारपीट सुबह शौच को जाते समय हारे हुए प्रतियाशी को रास्ते मे घेर कर की पिटाई । थाना नबाबगंज गांव मुड़िया बिशन सहाय निवासी पूरनलाल पुत्र तीरथ पाल ने ग्राम प्रधान का चुनाब लड़ा था दूसरी तरफ भूरे लाल चुनाब लड़ा था भूरे लाल चुनाब जीत गया पूरन लाल चुनाब हार गए तब से लोगो को शिकाकर गली दिलवाता है मारपीट करवाता है आज सुबह 6 बजे पूरन लाल शौच को जा रहा था तभी प्रधान भूरे लाल के कहने पर नंदराम , सुरेंद्र ,भजन लाल ने घेर लिया और लाठी डंडो से हमला कर दिया पूरन लाल गम्भीर रूप से घायल हो पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने पूरन लाल को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया पूरन लाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । बाईट पूरन लाल घायल