Bareilly News : उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रांतीय सम्मेलन
बरेली । जीएसटी की दरें बढ़ाने की वजह से ही देश भर में मंदी आ गई है । कारोबार चौपट हो गया है ।
कारोबारी दिन भर दुकान पर खाली बैठे रहते हैं । ऐसे में जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की जाएं । यह बातें व्यापारियों ने सीता किरन होटल में आयोजित यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय सम्मेलन में कहीं । बिजली दरों में की गई 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश वापस लिया ज ए या बिजली दरों में बढ़ोतरी पांच प्रतिशत से ज्यादा न की जाए । आगे कहा कि टीडीएस रिटर्न तीन महीने में जमा करने का प्रावधान है । उसे छमाही किया जाए । लेट फाइलिंग फीस प्रतिदिन दो सौ रुपये बहत ज्यादा है । इसे घटाकर पांच सौ रुपये प्रति माह किया जाए । राष्ट्रीकृत बैंक एफडी पर छह प्रतिशत ब्याज देते हैं , जबकि टीडीएस लेट जमा करने पर 18 प्रतिशत ब्याज के स्थान पर नौ प्रतिशत की जाए । टीडीएस विलम्व से जमा करने पर ब्याज का प्रावधान है । ब्याज भी दंड ही है । इस मंदी के युग में टीडीएस विलम्ब से जमा होने पर जुर्माना न लगाया जाए । व्यापारियों के वार्षिक एक रुपये की नकदी निकासी पर दोप्रतिशत टीडीएस लागू किया गया है । गल्ला मंडियों में किसान गल्ला बेचते समय नकद पैसा लेते हैं । फैक्ट्रियों के मजदूर भी नकद मांगते हैं । ऐसे में इस नियम को समाप्त किया जाए । फर्म का वार्षिक टर्नओवर कितना भी हो , उसे टीडीएस से मुक्त रखा जाए । सम्मेलन में व्यापारी नेता देवेंद्र जोशी , शोभित सक्सेना , राज कुमार समेत करीब चार सौ व्यापारी शामिल हुए ।