Bareilly news : छज्जा एवं दरवाजा निकालने का विरोध
बरेली घर के पास अवैध रूप से छज्जा एवं दरवाजा निकालने का सुम्मेरी लाल ने किया विरोध नगर निगम में नगर आयुक्त से की शिकायत
छज्जा हटाने की करी मांग । थाना सुभाष नगर के मोहल्ला शांति विहार निवासी सुम्मेरी लाल पुत्र सालिग राम ने नगर निगम में नगर आयुक्त को एक शिकायती पत्र दिया और मांग की बताया की पड़ोसी उपकार सिंह पुत्र बाबूराम ने प्लाट खरीदा , जिसमें सभी मोहल्ले वालों को पता है कि ये गली थी जो सुम्मेरी लाल के घर तक बंद है । अवैध रूप से उन्होंने छज्जा बना लिया है अपने छत के पानी प्रार्थी की घर की तरफ कर दिया है । और इसका विरोध करने पर मोहल्ले वालों को धमकी दे रहा है वो कह रहा है । जो इसका विरोध करेगा उससे हम लड़ने झगड़ने को तैयार है जिसमें हिम्मत हो वो रोक के दिखावे प्रार्थी कमजोर वर्ग का है वह अपनी बदमाशी के बल पर छज्जा निकाल लिया जिससे प्रार्थी के मकान और दिवार को पानी गिरने से हानि है मकान ढहाने के स्थिति में हो जायेगा । इसलिये छज्जा हटाने की मांग की ।