Bareilly News : बरेली मे मिलावटी तेल के व्पायारियो को मिल रहा जिला प्रशासन का संरक्षण
उत्तर प्रदेश के बरेली मे एक स्लो प्वाइजन का मामला सामने आया है। यह स्लो प्वाइजन लोगो को खाने वाले तेल के रूप मे दिया दिया जा रहा है।
बरेली के थाना प्रेम नगर मे रहने वाले हर्ष खण्डेलवाल पुत्र अशोक कुमार खण्डेलवाल ने ऐसी ही एक ऑइल manufacturering कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे मे मुख्य रूप से आरोपी लाल चन्द्र ऐग्रो आयल्स प्राईवेट लि. वृहमपुरा थाना प्रेमनगर पर आपराध संख्या 706 धारा 420,427,504 आई. पी. सी में राधेश्याम भाटिया, कन्हैया लाल के विरुद्ध दिनांक 13 दिसंबर 18 को दर्ज हुआ था जिस पर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होती हुई नहीं दिख रही है।
आप देख सकते है इन तस्वीरों मे किस तरहा से मिलावटी तेल से नम्की खराब होकर भरी हुई है
आप देखे अरोपी लाल चन्द्र ऐग्रो आयल्स मे किस तरहा से लेवर पत्रकारों को देखकर भाग रही है
इसी मामले मे जिम्मेदार विभाग खाध सुरक्षा ने सैम्पिल भी भरें और संरक्षण देतें हुए मामला रफे दफे कर दिया है।
गौरतलब है कि लाल चन्द्र ऐग्रो आयल्स पर पहले भी इन्हीं आरोपों मे मुकदमे न्यायालय मे विचाराधीन है फिर भी पुलिस प्रशासन व खाध विभाग इस मिलावट खोरी पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।
इस सबंध मे जब संबधित अधिकारियों से बात करना चाहा तो तो अधिकारी जानकारी देने से बचते नजर आये।
आज निर्मल फूडस परसाखेड़ा बरेली के हर्ष खण्डेलवाल ने बताया है