Bareilly News : बमनपुरी से निकाली गई शोभायात्रा
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आज दिनांक 28 मार्च 2022 सोमवार दोपहर 1:30 बजे के पश्चात श्री रामलीला कमेटी बमन पुरी बरेली द्वारा लंका विजय एवं रावण वध विभिन्न राक्षसों के उद्धार के पश्चात सीता माता को बंधन से मुक्त होने के पश्चात अपने 14 वर्ष की बनवास अवधि को पूर्ण कर श्री राम लक्ष्मण सीता माता के साथ अयोध्या को वापस लौटते हैं
शोभा यात्रा को महापौर श्री उमेश गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया शोभा यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर मलिकपुर चौराहा बिहारीपुर तथा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए साहूकारा गेट पर पहुंची जहां श्री राम का भरत जी से मिलाप का मंचन भाव विभोर था बरियावन लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न के मिलाप के मंचन के पश्चात सभी वापस नरसिंह मंदिर में रात्रि 12:00 बजे वापस आए शोभा यात्रा अत्यंत भव्य तथा विभिन्न जातियों से सुसज्जित थी जिसमें कृष्ण भगवान व अन्य झांकियों की सुंदरता देखने योग्य थी राम भक्तों का जन समुदाय भी आकर्षण का बिंदु था संचालन कमेटी के पदाधिकारियों सभी प्रशासन एवं शासन के सहयोग का आभारी है शोभा यात्रा का संचालन विवेक शर्मा ने किया मुख्य रूप से अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा महामंत्री दिनेश दद्दा अंशु सक्सेना मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय मनोज शर्मा योगेश जयसवाल सुबोध शर्मा पंडित विनोद शर्मा जनार्दन आचार्य महेश पंडित पूर्व पार्षद एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे शोभा यात्रा का स्वागत सर्वधर्म सेवा समिति के संरक्षक जनार्दन आचार्य संरक्षक दिनेश दद्दा एडवोकेट ने पुष्प वर्षा व आरती उतार कर किया उपरांत प्रसाद वितरण किया शोभा यात्रा का जगह जगह संस्थाओं द्वारा स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ बीना जायसवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना उपाध्याय श्रीमती आरती तिवारी सुमन जयसवाल सविता जयसवाल कंचन अग्रवाल द्वारा शोभा यात्रा के स्वागत में उपस्थित रहे