Bareilly News : दरगाह शाह शराफत मिया से निकला जुलूसे मोहम्मदी
हज़रत सकलैन मियां ने की जुलूस की कयादत।
बरेली। हर साल की इस साल भी दरगाह शाह शराफत मिया से जुलूसे मोहम्मदी बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस की कयादत सजादा नशीन हज़रत सकलैन मिया ने की ये जुलूस ए मोहम्मदी दरगाह शराफत मिया से चलकर हज़रत बशीर मियां की दरगाह पहुंचा बड़ी तादाद मर अकीदत मन्दों ने भाग लिया , हज़रत सकलैन मियां ने लोगों को अमन चैन कायम रखने की हिदायत दी कहा कि जिला प्रशासन उर्से शराफ़त पर कोई हमको मैदान मुहैय्या कराये जिससे हमारे मुरीदैन को कोई परेशानी न हो।