Bareilly news : प्रियंका गांधी आज रोडशो के बाद जयपुर रवाना
बरेली कॉलेज की दुर्दशा बेहाली और तमाम घोटालों के सम्बंध में राजभवन शिकायत की गयी थी जिसमें जाँच के आदेश हुए इस जाँच को सार्वजनिक किया जाये क्योंकि सभी मामले दवा दिये गये आपसे निम्न माँग करते है
जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाये 1 – छात्रों का छात्र संघ शुल्क वापिस क्यों नहीं किया जा रहा है । 2 – शिक्षकों की सीनियर एवं जूनियर की लिस्ट जारी की जाये और उसी के हिसाब से एचओडी नियमानुसार नियुक्त किये जाये 3 – खेल विभाग की बेहाली के अलावा मिठाई वितरण स्वेटर वितरण लकड़ी घोटाला सहित तमाम घोटालों में कार्यवाही की मांग की ज्ञापन देने बालो में फैज मोहम्मद महानगर अध्यक्ष सपा छात्र सभा , इमरान अन्सारी पूर्व जिला अध्यक्ष सपा छात्र सभा , वैभब गंगवार , शारुख अन्सारी , युनुस गद्दी आदि छात्र मौजूद रहे