Bareilly News : बरेली सेंट्रल जेल से कैदी फरार
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #adgzonebareilly #igrangebareilly #bareilly_central_jail
बरेली सेंट्रल जेल से हत्या के आरोप में बंद कैदी फरार
बरेली सेंट्रल जेल- 1 में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी गुरुवार को फरार हो गया। जेल प्रशासन 2 घंटे तक मामले को दबाए रहा। उसके बाद इज्जतनगर पुलिस और उच्च अधिकारियों को सूचना दी है।
जहां जेल प्रशासन ने कैदी का फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है वहीं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस की 3 टीमें इस कैदी की तलाश में लगी हैं।
जेल प्रशासन के अनुसार हरपाल (46 साल) पुत्र तिलकराम निवासी खनी नवादा थाना फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला है हरपाल मर्डर के मामले में बरेली सेंट्रल जेल- 1 में बंद था। जिसे कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो चुकी है।
गुरुवार को जेल के कर्मचारी कर्मचारियों को कृषि कार्य के लिए जेल के फार्म पर लेकर गए थे, वहां से यह कैदी कर्मचारी व जेल पुलिस के सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया।
जब कर्मचारियों को कहीं तलाश नहीं लगा तो जेल प्रशासन को सूचना दी। पूरे मामले में पुलिस व जेल की टीम कैदी की तलाश कर रही हैं। में सेंट्रल जेल- इज्जतनगर में है।
जबकि सेंट्रल जेल- 2 देहात क्षेत्र के बिथरी में है बरेली सेंट्रल जेल में प्रदेश के कई बड़े कुख्यात अपराधी बंद हैं पूर्व में यहां प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद व इसका भाई अशरफ भी बरेली सेंट्रल जेल में रह चुका है।
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या कर दी गई थी, इस हत्याकांड की पटकथा बरेली सेंट्रल जेल में ही रची गई थी जिसके बाद जेल प्रशासन पर कार्रवाई हुई।
गुरुवार को इज्जतनगर स्थित केंद्रीय कारागार के पास ही कृषि फॉर्म है यहां हर रोज बड़ी संख्या में कैदियों को बाहर काम के लिए निकाला जाता है।
इस दौरान जेल की चार दीवारी में बंद कैदी हरपाल फरार हो गया इस पूरे मामले में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए कि आखिरकार इतनी हाईटेक सुरक्षा के बीच यह कैदी कैसे फरार हुआ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल