Bareilly News : प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य विभाग की मंडल स्तरीय करी समीक्षा
#allrightsmagazine #bareillydm #bareillycity
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य विभाग की मंडल स्तरीय करी समीक्षा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों को क्रियाशील रखते हुये स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस को दी जाये
बरेली, 20 जुलाई। माननीय प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।
माननीय प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये जनपद बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं एवं पीलीभीत के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों को क्रियाशील रखते हुये स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस को दी जाये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर पीने के पानी एवं विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, उन निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व उनकी देखभाल सेवाएं दी जाए और धनराशि का व्यय शत प्रतिशत जनहित में करना सुनिश्चित किया जाए। जिला अस्पताल, समस्त सीएचसी/ पीएचसी केंद्रों पर दवाइयों व उपकरण की उपलब्धता रहें तथा डॉक्टर समय से उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एडी हेल्थ डॉ0 पुष्पा पंत, जनपद बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं एवं पीलीभीत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन