Bareilly News : बरेली के मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना को ठेंगा
बरेली :- भाजपा के राज्य मे ही भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक योजना आयुष्मान योजना है जो देश मे आचार संहिता लागू होने पर भी भाजपा द्वारा सोसल मीडिया पर आयुष्मान योजना का प्रचार जारी रहा और आज इसी योजना को अस्पतालों का खुला चैलेंज सामने आया है।
आज भाजपा के बहुमत वालें जनपद बरेली या यू कहे स्वास्थ्य सेवाओं की अवैध मन्डी के नाम से जाने जाने वाले जनपद बरेली मे ही आयुष्मान योजना के कार्ड धारक थाना हाफिज़ गजँ के क्षेत्र के ग्राम चेना मुरारपुर निवासी हरिओम के पैर का इलाज पीलीभीत वाई पास रोड़ स्थित मेडिसिटी हाँस्पिटल मे चल रहा है
पीडित हरिओम का आयुष्मान योजना का कार्ड संख्या PZOB06XVC बना हुआ है
फिर भी मेडिसिटी हाँस्पिटल के ड़ाँक्टर द्वारा लगभग एक लाख रुपये लिये जा चुके हैं
आज पत्रकारों को बताते हुऐ हरिओम के चचेरे भाई प्रताप ने कहा है कि आयुष्मान योजना का कार्ड ड़ाँक्टरो ने तीन दिन तक अपने पास रखकर वापस कर दिया और मना कर दिया यह कार्ड नहीं माना जाएगा।
सुने प्रताप की जुबानी
गौरतलब है कि भाजपा के नेताओं ने हर जनसंपर्क, हर जनसभाओं मे चीख चीखकर आयुष्मान योजना का प्रचार प्रसार किया और तो और सोसल मीडिया पर भी देश में आचार संहिता लागू होने पर भी प्रचार प्रसार चलता रहा।
देखने वाली बात ये है प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को इन गैर सरकारी अस्पतालों द्वारा खुल चैलेंज दिया जा रहा और इस योजना के नाम पर बने कार्ड को ये अस्पताल वाले कोई तरजीह नहीं दे रहे हैं जिसकी बजह से आयुष्मान योजना की बडी फजीलत होती रही हैं।।।
कामरान अली व रोहताश भास्कर बरेली