Bareilly News : प्रधानमंत्री मोदी का बरेली में ऐतिहासिक रोड शो,
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड शो की बरेली की जनता साक्षी बनी। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने और उन्हें अपनी सेल्फी में कैद करने के लिए हजारों मोबाइल हाथो में लहराते देखे गये।
हवा से लेकर सड़क तक कड़े सुरक्षा घेरे में एक घंटे से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली में रोड शो किया रोड शो में फूलों की वर्षा के साथ बरेली की जनता ने अपने प्रिय नेता का अभिवादन किया।
स्वयंवर बारात घर से शुरू हुआ था रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 6:00 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ चुके थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राजेंद्रनगर केके अस्पताल रोड स्थित स्वयंवर बारात घर पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए रथ सजाया गया था।
भगवा रथ पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष गंगवार मौजूद थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रत्याशी हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लिए हुए थे। शाम के अंधेरे में प्रकाशयुक्त प्रतीक चिन्ह लोगों को आकर्षित कर रहा था।
दोनों हाथ उठाकर मोदी ने किया जनता का अभिवादन, शहीद पंकज अरोड़ा चौक पर रोड शो संपन्न
प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान कई बार दोनों हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। हजारों की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए। सड़कों के दोनों और लोग कतारबद्ध खड़े थे छतों से लेकर बालकनी तक भारी भीड़ थी।
बच्चों, महिलाओं से लेकर युवा और बुजुर्ग तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिख रहे थे। इस दौरान लोग वीडियो बना रहे थे। फेसबुक लाइव कर रहे थे। आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। जिन्होंने बरेली में रोड शो किया। प्रधानमंत्री के रोड शो में उमड़ी भीड़ कितनी वोटों में बदल पायेगी। ये तो वक्त ही बताएगा।
बहरहाल ये बदला हुआ माहौल और इन फिजाओं ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के पक्ष में हवा बना दी है। कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम, मंत्री डा. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन