Bareilly News : प्रेस विज्ञप्ति ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली
प्रेस विज्ञप्ति ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली दिनांक 10 मई 2021
हाई पावर कमेटी की बैठक में जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के आदेश पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज़िला जेल में बंद 100 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया l ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश तथा हाई पावर कमेटी की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सात वर्ष तक की सजा के विचाराधीन 04 बंदियों को अपर ज़िला जज/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट न्यायालय संख्या 02 प्रमोद कुमार गुप्ता तथा 96 विचाराधीन बंदियों को जेएम/सिविल जज (जूoडिo) FTC पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है।
आदेशानुसार सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !