Bareilly news : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया
बरेली – बरेली में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि अभी पीलीभीत में प्रांत कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक की गई थी
और उस बैठक में कुछ निर्णय लिए गए थे। बताया कि इस वक्त ग्रीष्मकालीन छुट्टी चल रही है और विद्यार्थी अपने घरों पर बैठे हुए हैं। बताया कि हर व्यक्ति के अंदर एक हुनर जरूर मौजूद होता है। छुट्टी के दौरान उस के हुनर को उभार आ जाएगा। बताया कि जो भी छात्र जो भी प्रतिभा रखता है उसको हुनर बंद व्यक्ति के द्वारा उसको प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह समाज में कुछ कर सके। बताया कि इस वक्त गर्मी बहुत पड़ रही है और निर्णय लिया गया है कि पूरे ब्रज प्रांत के हर जिले में जल मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसके प्यासा अपनी प्यास बुझा पाए। साथ ही पक्षी भी इस वक्त गर्मी में परेशान हो रहे हैं उनके पानी की भी व्यवस्था की जाएगी। अब नई शिक्षा नीति लागू हो गई है विद्यार्थियों को इसकी जानकारी बताई जाएगी ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समझाया जाएगा और नई शिक्षा नीति के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया जाएगा।