Bareilly News : मजिस्ट्रीयल जांच में मौखिक लिखित साक्ष्य बयान करें प्रस्तुत
बरेली, 28 अगस्त। केन्द्रीय कारागार बरेली के सिद्धदोष शमशुद्दीन पुत्र मीरदाद हसन (कैदी संख्या-49318) आयु लगभग 71 वर्ष, निवासी मो0 कानून गोयान टाउन, थाना बछरायू, जिला अमरोहा की दिनांक 21.06.2023 को जिला अस्पताल बरेली में समय लगभग 08ः30 हुई मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह द्वारा की जा रही है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) ने उक्त प्रकरण में कहा है कि मृतक के सम्बन्ध में जिस किसी को मौखिक/लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 06.09.2023 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक के पश्चात किसी भी प्रकार का साक्ष्य स्वीकार नहीं किया जायेगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन