Bareilly News : मजिस्ट्रीयल जांच में साक्ष्य/बयान करें प्रस्तुत
बरेली, 26 जून। केन्द्रीय कारागार बरेली के सिद्धदोष बन्दी गया सिंह पुत्र महाराज सिंह (कैदी संख्या-36481) आयु लगभग 67 वर्ष 05 माह, निवासी चौबारी थाना कैण्ट, जनपद बरेली की दिनांक 30.03.2024 को के0जी0एम0यू0 लखनऊ में समय सायंकाल लगभग 06.30 बजे हुई मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय राजेश चन्द्रा द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने कहा कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति कोई जानकारी हो तो वह कलेक्ट्रेट बरेली स्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के कार्यालय में दिनांक 27.06.2024 तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/बयान दर्ज करा सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल