Bareilly News:भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की विशाल शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की विशाल शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
शोभायात्रा दिन रविवार दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को दोपहर तीन बजे साहूकारा गेट से शुरु होगी। आयोजन संस्था कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक उदयमी एवं पत्रकार डा.पवन सक्सेना व संगठन के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि शोभायात्रा के लिए लोगों में बहत उत्साह है। यह बाहरवीं शोभायात्रा है। इसको हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है । शोभायात्रा दोपहर तीन बजे किला थाने के सामने साहकारा गेट से प्रारम्भ होगी तथा बड़ा बाजार , नीम चढ़ाई , कटरा मानराय , कुतुबखाना होते हुए कुहाडापीर के सामने से गुद्दड़ बाग की ओर जायेगी । शाम छह बजे शोभायात्रा का भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर विराम होगा। शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी अपनी दोनो पत्नियों व बारह पूत्रों के साथ भव्य दिव्य स्वरुप में विराजमान होंगे। इसके लिए विशेष रुप से रथ सजाया गया है । इसके अलावा भगवान शिव का परिवार , भगवान विष्णु का परिवार तथा अन्य देवी देवताओं की सजीली झाकिया भी तैयार की गई हैं। कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉक्टर पवन सक्सेना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।