Bareilly News : इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवतीयों की हुई जांचे।
बरेली। इज्जत नगर यूपीएससी स्वास्थ्य केंद्र पर आज गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है हर महीने की 9 तारीख को सभी पीएससी पर जाकर होती हैं और यह जाकर गर्भवती की बिल्कुल निशुल्क की जाती है यहां के एमओआईसी डॉक्टर सहवान अली का कहना है कि यहां पर जो भी पेशेंट आता है उसको पूरी सुविधा दी जाती है 9:00 से 4:00 तक यह सुविधा स्वास्थ्य की जाती है
9 तारीख को हर महीने की एएनसी डे मनाया जाता है अभी गर्भवती महिलाएं अपनी सभी जांच बिल्कुल निशुल्क की जाती है इसलिए आज आपके पास बहुत भीड़ हो जाती है पर यहां के सपोर्टर रोशनी और अख्तर श्रीमती व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करते हैं एमओआईसी डॉक्टर साहबान अली एमडी डॉक्टर प्रियंका स्टाफ नर्स प्रीति जैस्वाल रुचिका एएनएम शशि वाला लता मंगेश सोनिया गौतम अंजलि सपोर्टर स्टाफ रोशनी अख्तर आदि सभी का सहयोग बना रहता है