Bareilly news : महिला डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की हुई मौत
बरेली l प्रार्थी की पत्नी लगातार दवाईयां ले रही थी । अचानक दिनांक 24.03.2021 को अनाव में दर्द होने के कारण डा 0 रश्मि शर्मा के पास दिनांक 25.03.2021 को गई । बिना उचित कारण जांदे हुए दर्द का इन्जेक्शन डा ० रश्मि शर्मा ने दे दिया ।
जिससे प्रार्थी की पत्नी के पेट में जो अव्यथा दर्द का कारण था व दर्द कम होने के उपरान्त जो प्रसूति सम्बन्धि समस्या थी , का निराकरण नहीं किया गया । प्रार्थी द्वारा अनामिका द्विवेदी का अल्ट्रासाउन्ड द जांच के लिये भी कहा गया जिसको कि डाक्टर ने गम्भीरता से नहीं लिया । जिसके कारण प्रार्थी की पत्नी की हालत खराब हो गयी और डा ० साहद ने अव्य अस्पताल में भेजने वास्ते दिनांक 26.03.2021 को लिख दिया । उस वक्त प्रार्थी की पत्नी का ब्लड प्रेशर 90/50 हो गया जबकि दिनांक 25.03.2021 को प्रार्थी की पत्नी का ब्लड प्रेशर नार्मल था । गलत इंजेक्शन लगने के कारण पेट में ब्लड एकत्र होने के कारण उसकी मृत्यु अन्यत्र ले जाते सनय हा . रश्मि शर्मा की लापरवाही एवं गलत इंजेक्शन देने के कारण हो गई । अगर अल्ट्रासाउन्ड द जांचे होती तो सही तथ्य सामने आते और प्रार्थी की पत्नी के जान बचायी जा सकती । यह कि प्रार्थी की पत्नी के एक पुत्री 3 वर्ष लगभग पूर्व में है । जिसकी देखभाल की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रार्थी के ऊपर आ गई क्योंकि डा 0 की गलत जानकारी का आकलन करने के कारण अनामिका की मृत्यु हो गई । प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर डा 0 रश्मि शर्मा के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !